
राज्य युवा महोत्सव राज्य स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके जमगला लखनपुर का नाम रोशन किया
राज्य युवा महोत्सव राज्य स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता 28/01/23 से 30/01/23 को रायपुर में आयोजित हुआ जिसमे प्रथम स्थान ग्राम पोस्ट जमगला वि, ख, लखन पुर जिला ,सरगुजा (cg) को प्राप्त हुआ जिसमे । राम नारायण सरगुजिहा। तिवारी सिंह पैकरा,पनेंद्र सिंह पैकरा ,कृष्ण राम,सारथी ,लालजी कुशवाहा ,शिवनारायण पैकरा, हीरा लाल सारथी ,नारद राम,भुनेश्वर सोनवानी, सभी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया और विजेता बने । टैलेंट से भरपूर ग्रहमीण छेत्र लखनपुर हमेशा से ही आगे रहता हैं एवम इस टाइप के आयोजन से प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता हैं । छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा हैं जिससे छेत्र के लोगो को लाभ मिल रहा हैं । मुख्य अतिथि उमेश पटेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवम पारसनाथ रजवाड़े संसीदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे जिन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। ऐसे कार्यक्रम और जीत से जमगला और लखनपुर के लोगो उत्सव का माहोल हैं ।