
विक्षिप्त युवक ने खोपा देव कि प्रतिमा को उखाड़ कर फेंका क्षेत्र में सनसनी
विक्षिप्त युवक ने खोपा देव कि प्रतिमा को उखाड़ कर फेंका क्षेत्र में सनसनी
पुनः स्थापित की गई प्रतिमा,हम मे कहां दम खोपा देव के आदेश पर प्रतिमा को अखाड़ा
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश के धार्मिक आस्था का केंद्र बने खोपा देव की प्रतिमा को विक्षिप्त युवक ने उखाड़ कर फेंक दिया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई खबर की सूचना मिलते ही करंजी चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर विक्षिप्त व्युवक को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ झारखंड, यूपी, उड़ीसा के लोगो में आस्था का केंद्र रहे सरगुजा जिले का खोपा देव को आज एक विक्षिप्त युवक ने उखाड़ कर फेंक दिया जिसकी खबर जैसे ही ग्राम पंचायत खोपा के ग्रामीणों की लगी खलबली मच गई लोग धार्मिक आस्था के केंद्र की ओर दौड़ पड़े ,जहां देखें खोपा देव की प्रतिमा उखाड़ कर किसी ने फेंक दिया है । ग्रामीणों ने आसपास खोजबीन प्रारंभ की। ये शरारत किसकी हो सकती है तो पता चला देव स्थल से थोड़ी दूरी पर बहने वाली रिहंद नदी के उस पार एक व्यक्ति बैठा हुआ है जिसे धार दबोच कर ग्रामीणों ने देवस्थल लाया पूछताछ की तो उसने कहा कि हमने किया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रधान आरक्षक नवीन सिंह ,आरक्षक प्रदेशी चंद्रा, इमरान खान आदि पुलिसकर्मियों के साथ देव स्थल पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को घेर रखा था ।चौकी प्रभारी ने उन्हें अपने कब्जे में लेते हुए चौकी पहुंचे पूछताछ पर विक्षिप्त व्यक्ति ने उल्टा पुल्टा बातें करता रहा। चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने स्थानीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेजे जाने की तैयारी की बात कही
*लोगों ने विक्षिप्त व्यक्ति की शिनाख्त की*
करंजी पुलिस चौकी पहुंचे ग्राम खोपा के ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों ने विक्षिप्त युवक की पहचान कराए जाने पर एक व्यक्ति ने बताया की ग्राम गंगगोटी निवासी अरमान सिंह वल्द दिल बंधु सिंह गौड़ है जो 3 दिनों से घर से निकला है, जिसे घरवाले खोजबीन कर रहे थे। हाल ही में रायपुर इलाज हुआ। घर वालों ने कई जगह उसका इलाज करवाया परंतु लाभ नहीं मिला
*खोपा देव के आदेश पर हमने उन्हें उखाड़ कर फेका*
*आरोपी अरमान सिंह गोड ने पुलिस द्वारा ज्यादा पूछताछ पर कहां कि हम मे इतनी हिम्मत कहां की खोपा देव को उखाड़े। खोपा देव ने मुझे उखाड़ने का आदेश दिया था तो हमने अखाड़ा कर फेंक दिया*
*ग्रामीणों ने खोपा देव को पुनः स्थापना की*
खोपा देव का नियमित पूजा पाठ करने वाला बैगा सुखलाल के मार्गदर्शन में दिल हरण राजवाड़े ,भोले सिंह ,शिव आदि ग्रामीणों ने खोपा देव का उसी स्थान पर विधिवत प्रतिमा का स्थापना की. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पूरे खोपा देव परिसर को चारदीवारी एवं सुसज्जित मुख्य द्वार बनाने की मांग की है ताकि इस प्रकार का पुनरावृत्ति न हो सके ।यहां बता दें कि खोपा देव पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों का धार्मिक अटूट आस्था का केंद्र है।लोगो का विशेष आस्था है। लोगों की मान्यता है कि खोपा देव जो भी मन्नते की जाती है उसकी मुरादे पूर्ण होती है । छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड, उड़ीसा ,बिहार ,यूपी आदि प्रदेशों के लोग भी भारी संख्या में पूजा करने आते हैं है तथा मन्नते मांगते हैं मुरादे पूर्ण होने पर वे बकरे की बलि देते हैं।बतादे कि ऐसी घटना इस स्थल पर कभी नहीं हुई थी यह पहली घटना है जिससे इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी परंतु जैसे ही चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे स्थिति को भापकर युवक को अपने नियंत्रण में लिया फिलहाल क्षेत्र में शांति की स्थिति बनी हुई है