
गरियाबंद – देवभोग क्षेत्र सुपेबेड़ा पर किडनी रोग से पीड़ित एक और मौत अब तक 77 मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल |
रिपोर्ट-रिखीराम नागेश ✍️ गरियाबंद जिले के बहु चर्चित गांव सुपेबेड़ा मैं कितनी की बीमारी के चलते आज और एक मौत होने की खबर आ रही है | बताते चलें कि इस मौत के बाद आंकड़ा अब 77 पर पहुंच चुका है गांव में मौतों का सिलसिला जारी है जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है | लोग डरे सहमे हुए नजर आते हैं दूसरी और शासन के प्रयास भी कमजोर दिखाई देता है किडनी बीमारी से जूझता गांव ने आज और एक जिंदगी को खोया है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व सरकार लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं कि इस बीमारी से लोगों को इजाज दिलाएं पर कोशिश पर पानी फिरता यह बीमारी लोगों को ग्रसित कर रहा है और मौतों की संख्या दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जोकि काफी चिंताजनक है ग्राम सुपेबेड़ा व आस-पास रहने वाले गांव के लोगों में दहशत का मंजर पसरा है | ब्लाक के जिला अधिकारी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार सुपेबेड़ा ग्रामीणों की जो समस्या है समाधान कीजिए |
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]










