छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

2023 का आम बजट पेश किया जिस पर विश्रामपुर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं की राय |

2023 का आम बजट पेश किया जिस पर विश्रामपुर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं की राय |

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -कल केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा 2023 का आम बजट पेश किया जिस पर विश्रामपुर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी राय व्यक्ति की। किसी ने बजट को संतुलित, जनउपयोगी एवं राष्ट्र कि प्रगति का बढ़ता कदम बताया तो किसी ने बजट को घिसा पिटा बजट बताते हुए अपनी मिलाजुला राय दी।

युवा सीए नितीश भारद्वाज बजट पर अपनी राय प्रस्तुत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट विकासशील बजट है ।समावेशी बजट है जो कृषि, एस एस एम ई सेक्टर चिकित्सा, पर्यटन, प्रधानमंत्री आवास मे सभी को लाभ मिलेगा। बजट में आयकर प्रधानों पर मध्यमवर्गीय के लिए बहुत लाभ पहुंचाया गया है। आयकर प्रावधान में नवीन योजनाओं को प्रोत्साहित करने का अमृत योजना शामिल है।
सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर के युवा व्यवसाय राजेंद्र ठाकुर गुड्डू ने कहा कि बजट स्वागत योग्य है .संतुलित है ।दोपहिया वाहनों एवं बैटरी में छूट के प्रावधान किए गए हैं । दुपहिया वाहन के टैक्स में कमी करना पर विचार करना चाहिए ।

सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि सुभाष गोयल ने कहा कि यह बजट कहने को नया हैं घिसा पिटा बजट है। बजट में कोई नवीन बातें नहीं है न तो बेरोजगारों के लिए कुछ बजट में है ,न किसानों के लिए कुछ है न ही घरेलू गृहणी यों के लिए राहत पहुंचाई गई है। किसान ,मजदूर बेरोजगार, शिक्षा पर बजट में महत्त्व नहीं दिया गया है। केंद्र सरकार अपनी राग अपनी डफली बजा रही है।

अविभाजित सरगुजा के एवं सूरजपुर जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष अजय गोयल ने कहां कि बजट में महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। दूरगामी बजट है ।समाज के प्रत्येक वर्ग हितार्थ बजट, समावेशी बजट है। जिनकी आय 7 लाख है उनके लिए यह वरदान बजट है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

भाजपा के वरिष्ठ नेता चरण सिंह अग्रवाल ने बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि राष्ट्र की चौमुखी विकास मे यह बजट मील का पत्थर साबित होगा ।बजट में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिसे लाभ न पहुंचाया गया हो। इस वजह से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बजट में कृषि क्षेत्र में डिजिटल विकास पर बल दिया गया है। जिसमें स्वच्छ भगवानी कार्यक्रम के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपए का प्रधान रखा है।

रेलवे विभाग में उप अभियंता के पद पर कार्यरत एवं मेंस यूनियन नेता राजकिशोर चौधरी ने कहा कि केंद्रीय आम बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का प्रधान किया गया है जो 2013-14 की मुकाबले 4 गुना से ज्यादा है. रेलवे की विभिन्न योजनाओं के लिए 75000 करोड़ का बजट मे स्थान मिला है ।ज्वाइंट वेंचर और स्पेशल परपज व्हीकल में निवेश के लिए 38686.59 करोड़ आवंटित किए गए हैं जो रेलवे की विस्तार, रफ्तार, सुरक्षा, व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती किया गया। मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,बाल पोषाहार और मेटरनिटी लाभ के लिए आवंटन बढ़ाने के बजाय घटा दिया गया है ।जीडीपी के अनुपात में 15 से 20 साल पीछे चले गए है।

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व भाजपा नेता सत्यनारायण जायसवाल ने कहा कि ऐसे तो बजट समावेशी बजट है परंतु मोटा मोटी देखी जाए तो बजट में युवाओं के लिए मोबाइल फोन, लेड टीवी ,इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां कैमरे ऑटोमोबाइल आदि सस्ते किए गए हैं ।बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की सीमा को 1500 लाख से 300000 लाख कर दी गई है ।इससे टैक्स बचाने में मदद मिलेगी। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने के लिए सिगरेट सोना चांदी प्लैटिनम विदेशी से आने वाली चांदी की चीजें को मांगे कर दिए हैं जिससे घर का बजट संतुलित रहेगा ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी विजय राज अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारों को ध्यान में रखते हुए यह आम बजट पेश किया गया है ।सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस बजट से देश की प्रगति की रफ्तार बढ़ेगी। राष्ट्र मजबूत होगा। सड़क शिक्षा स्वास्थय सभी क्षेत्रों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में ध्यान रखा है ,उसके लिए आम जनता की ओर से हम धन्यवाद देते हैं।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!