
छत्तीसगढ़ में खाद संकट पर कांग्रेस का हमला, सरकार पर किसानों को कमजोर करने का आरोप
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों में खाद की कमी को लेकर भाजपा सरकार पर किसान विरोधी षड्यंत्र का आरोप लगाया है। जानिए उन्होंने और क्या कहा।
खाद संकट पर कांग्रेस का हमला – सरकार नहीं चाहती किसान भरपूर उपज ले सके : सुरेंद्र वर्मा
सोसायटियों में नहीं मिल रहा खाद, बुआई का समय निकल रहा, किसान बेहाल
रायपुर, 11 जुलाई 2025/ प्रदेश में सहकारी समितियों में डीएपी खाद की भारी किल्लत को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने सरकार पर किसान विरोधी षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि खरीफ सीजन की बुआई का अहम समय तेजी से बीत रहा है, लेकिन किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले एनपीके खाद का विकल्प दिया गया, अब किसानों को नैनो डीएपी का झांसा दिया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि सरकार किसानों को भरपूर उत्पादन नहीं लेने देना चाहती, ताकि समर्थन मूल्य पर कम धान खरीदना पड़े।
सत्ता संरक्षण में कालाबाजारी का आरोप
वर्मा ने कहा कि डीएपी खाद की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। निजी दुकानों में 2000 रुपए प्रति बोरी तक वसूला जा रहा है और जमाखोरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। कृषि विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं।
सबसे बुरा हाल बस्तर और सरगुजा संभाग का
उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में स्थिति और भी भयावह है। किसानों को खाद के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहा है। नकली और मिलावटी खाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले खरीफ सीजन में एक्सपायर नैनो यूरिया बेचा गया और इस बार भी गुणवत्ताहीन उर्वरक धड़ल्ले से बिक रहा है।
“रिलबाज सरकार” की आलोचना
वरिष्ठ प्रवक्ता वर्मा ने कहा कि एक ओर प्रदेशभर में किसान खाद के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और मंत्री सोशल मीडिया पर ‘रिलबाजी’ में मस्त हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार” के दावों के बावजूद राज्य के किसान अपने हक और जरूरत की खाद के लिए भटकने को मजबूर हैं।
📹 वीडियो देखें












