
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को
आवेदक दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध 5 दिवस के अंदर करें अपील
बलरामपुर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि जिले में माह जून 2021 की स्थिति में कुल 35 पंच पद, 02 सरपंच पद एवं 01 जनपद सदस्य पद हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप निर्वाचन कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश कार्यक्रम के परिपालन में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 28 अगस्त 2021 को संबंधित सभी पंचायतों में कर दावा-आपत्ति प्राप्त की गई, जिसमें परिवर्धन हेतु 28, संशोधन हेतु 03 एवं निरसन हेतु 84 आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निराकरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जिसमें परिवर्धन के 14, सशोधन के 03 तथा निरसन के 84 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। ऐसे समस्त आवेदक जो दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करना चाहते हैं, वे निराकरण आदेश पारित हाने के 05 दिवस के भीतर अपर कलेक्टर एवं अपीलीय अधिकारी कार्यालय कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपील कर सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 को किया जावेगा।