छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur : भारतीय जनता पार्टी का ध्येय,लक्ष्य तथा प्रण अंत्योदय है – जगन्नाथ पाणिग्रही

भारतीय जनता पार्टी का ध्येय, लक्ष्य तथा प्रण अंत्योदय है – जगन्नाथ पाणिग्रही

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  भाजपा जिला सरगुजा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सभागार में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर के दिन उनके चित्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। पिछले 7 वर्षों में अंत्योदय पहल विषय पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय की अवधारणा को एकात्म मानववाद के रूप में समाज के सामने रखा, हमारी पार्टी का ध्येय, लक्ष्य तथा प्रण अंत्योदय है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने पिछले 7 वर्षों में गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा तथा समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया है, किसान सम्मान निधि योजना, जनधन खाता योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, उज्जवला गैस योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना , अटल पेंशन योजना, व्यापारी पेंशन योजना सहित अनेकों योजनाएं लागू कर अंत्योदय की परिकल्पना को साकार रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर अपनी बात रखते हुए विषय वक्ता किसान मोर्चा प्रदेश संदीप शर्मा ने कहा कि हमें गर्व है कि मोदी जी ने देश को हथियार व सुरक्षा के मामले में समर्थ बनाया है, रक्षा क्षेत्र में सिर्फ आयात ही नहीं बल्कि निर्यात की दिशा में भी देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, अब भारत एक शक्तिशाली देश है भारत के बढ़ते सुरक्षा सामर्थ्य के कारण ही वायु सेना के जांबाज फाइटर पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान को रिहा करना पड़ा। हमारा विचार परिवार विषय पर व्याख्यान देते हुए प्रांतीय संयोजक कुटुंब प्रबोधन सुभाष अग्रवाल ने कहा कि हमारा विचार परिवार अत्यंत विशाल है, किंतु राष्ट्रवादी चिंतन के साथ परिवार भाव से एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, भाजपा परिवार को समाज के सभी वर्ग और क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व प्राप्त है, तभी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। आत्म निर्भर भारत विषय पर व्याख्यान देते हुए विषय वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति समाज में सर उठाकर चल सकेगा तभी भारत आत्म निर्भर बनेगा, देश में 70 साल राज करने वाली कांग्रेस पार्टी की सोच भारत को आत्मनिर्भर बनाने की कभी नहीं रही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र को लेकर मोदी सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

2014 के बाद आया युगांत कारी परिवर्तन विषय पर अपनी बात रखते हुए विषय वक्ता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि 2014 के बाद से भारत की राजनीति में युगांतकारी परिवर्तन आया, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला तथा भारत की संसद में भारत माता की जय का नारा बुलंद हुआ, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद अंत्योदय तथा सबका साथ सबका विकास की उद्घोषणा के साथ एकात्म मानववाद भारतीय राजनीति की धुरी बन गई। आज के विभिन्न सत्रों में पूर्व सांसद कमलभान सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता करता राम गुप्ता एवम भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल ने अध्यक्षता की। मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता तथा देवनाथ पैकरा ने किया।

इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, विजय नाथ सिंह, प्रबोध मिंज, फुलेश्वरी सिंह, अरुणा सिंह, अंबिकेश केसरी, आलोक दुबे, मंजूषा भगत, डीके पूरिया, विनोद हर्ष, संतोष दास, रूपेश दुबे, अनिल अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विजय व्यापारी, रोशन गुप्ता, विकास पांडे, मुनेश राजवाड़े ,दिनेश साहू, रामप्रवेश पांडे सर्वेश तीवारी, संजय सोनी, राजेंद्र जयसवाल, विश्व विजय तोमर, रवि जायसवाल, दुर्गा शंकर दास, प्रिया सिंह, ज्योति चौरसिया, दीपक तोमर, वैभव सिंह देव, महेंद्र सिंह, रजनीश पांडे, राम केश्वर राजवाड़े दिनेश साहू, श्रवण दास, चंद्रिका यादव, अनिल सिंह, राम पुकार यादव, रज्जूराम ,शरद सिन्हा , रोहित कुशवाहा, अजय सिंह, दिव्यांशु केशरी, जन्मजय मिश्रा, कैलाश मिश्रा, अंशुल श्रीवास्तव, नीरु मिस्त्री, संजू वर्मा, शानू कश्यप, वीर सोनी ,हर्ष जयसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!