
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हुए विविध कार्यक्रम
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में प्राचार्य पीएल जायसवाल के मार्गदर्शन में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन एक सितंबर से पन्द्रह सितंबर तक किया जा रहा हैं। आज विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आज के हिंदी दिवस में शामिल हुए छोटू राम हिंदी विभाग शिक्षक ने
सर्वप्रथम गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुरुआत किए एवं बच्चों को हिंदी की उत्पत्ति, उपलब्धि व उपयोगिता के संबंध में उद्बोधन दिया गया। छात्र-छात्राओं ने भी कविता पाठ, गीत-संगीत भाषण में भाग लिया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जानकारी साझा किया कि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए अनेको महापुरुषों ने बहुत लंबा संघर्ष किया गया। हिंदी दिवस राष्ट्रीय उत्सव हैं, हिंदी भाषा मुख्य रूप से भारत में बोली जाती हैं, साथ ही साथ अनेकों देशों में भी पहली भाषा के रूप में हिंदी का उपयोग किया जाता है। हिंदी दिवस एक अवसर हैं, हिंदी भाषा को सम्मान देने एवं उसके गौरव को बढ़ाने के लिए हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। विश्व हिंदी दिवस के अवसर में विद्यालय के दयानंद हाऊस, महात्मा नन्द हाऊस, विवेकानंद हाऊस व श्रद्धानन्द हाऊस चारों हाऊस के बच्चों के बीच वाद विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित हुआ। हिंदी पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन अनेकों आयोजन होते आ रहा हैं। विद्यालय के छात्र हर्ष गुप्ता ने अपने ओत प्रोत भाषण से सबको आश्चर्य चकित किया और वही कविता पाठ वाचन में अनय व अनामिका ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण अनिल चंद्रवंशी, कैलाश सिंह, गोविंद साहू, ज्ञानेश्वर साहू, राजा तंतुवाय, अखिलेश, राहुल पटेल, छोटू साहू, निशु गुप्ता, लीना ठाकुर, आयुषी जैन, मनीषा सोनी, रेणुका पटेल, आरती धीवर, सरिता साहू, रितिका साहू, प्रियंका सिंह, ज्ञानेश्वर साहू ने अपना विचार व्यक्त किए एवं अनिल सिंह ने अंत में आभार प्रकट किया। सभी ने मिलकर शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। प्राचार्य श्री जायसवाल ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।