
अन्तराष्ट्रीय नर्स डे पर नर्सों को सम्मानित किया गया ।*
*अन्तराष्ट्रीय नर्स डे पर नर्सों को सम्मानित किया गया ।*
खरोरा:;—भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ द्वारा आदरणीय श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्य आयुक्त एवं श्री अशोक नारायण बंजारा जी जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायपुर के मार्गदर्शन में
कोरोना महामारी में अपने जान की परवाह किए बिना अपने घर परिवार से दूर रहकर निरंतर सेवाएं देना कोइ आसान कार्य नही है कई घंटो तक बिना खाये पिये पीपीई किट पहनकर काम करना आसान नही ,सुबह से लेकर देर रात तक बिना रुके हॉस्पिटल में ,गांव में ,शिविर में हर समय तैयार रहना कोई आसान कार्य नही है । पिछले लगातार दूसरे साल भी कोरोना का कहर जारी है जिसे हराने में और लोगो का जान बचाने में अपना जीवन तक न्यौछावर कर देते है अतः इनका सम्मान हम सभी को करना ही चाहिए , शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर जिला रायपुर में 18 प्लस वालो के लिए विशेष वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है जिसमे अपनी सेवाएं दे रहे नर्सों एवं नर्सिंग स्टाफ का सम्मान भारत स्काउट एवं गाइड के ब्लॉक् सचिव दीपक ध्रुवंशी एवं स्काउटर शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने टीकाकरण के पश्चात नर्सों को अन्तराष्ट्रीय नर्स डे पर सम्मानित किया और उन्हें उनके अमूल्य सेवाओं के लिए सेल्यूट किया सम्मानित होने वाले नर्सो में जानकी साहू, शुभम् जैन, सीएम बघेल, एस मंडावी, पुष्पा कोसले, सुनीता सिन्हा, प्रतिभा शांडिल्य एवं फाल्गुनी रॉय के साथ सभी नर्सिंग स्टाफ को समानित किए । यह पूरा कार्य आदरणीय श्री मोहम्मद इकबाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है इस कार्य के लिए माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष bsg नई दिल्ली ,माननीय श्रीविनोद सेवनलाल चंद्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त bsg छत्तीसगढ़, श्री कैलाश कुमार सोनी जी राज्य सचिव bsg छत्तीसगढ़ ,श्री राजेश अग्रवाल जी संरक्षक भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायपुर ,श्री जी स्वामी जी जिला अध्यक्ष bsg रायपुर, श्री अजय तिवारी जी उपाध्यक्ष bsg रायपुर ,श्री मृत्युंजय शुक्ला जी जिला साचिव bsg रायपुर,श्रीमती अभिलाषा शुक्ला जी जिला संगठन आयुक्त गाइड bsg रायपुर,श्री मनोज कुमार वर्मा जी जिला संगठन आयुक्त स्काउट bsg रायपुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्सों का सम्मानित किया गया
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……..