
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा 28 मार्च से, लेकिन कक्षाएं अभी तक नहीं हुईं शुरू, ये है वजह
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य एवं अवसर परीक्षा इस वर्ष 28 मार्च से शुरू हो रही है, लेकिन अभी भी संपर्क कक्षाएं लगना शुरू नहीं हुई है। अध्ययन केंद्रों में जाकर पड़ताल करने पर अधिकारियों ने बताया कि छात्र ही नहीं आ रहे हैं, इस कारण संपर्क कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई। पड़ताल के दौरान अध्ययन केंद्र में आने वाले छात्रों से बात करने पर पता चला कि उन्हें संपर्क कक्षाओं के बारे में
सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अध्ययन केंद्र खुला रहता है। इस दौरान एक-दो छात्र आते हैं। सिर्फ परीक्षा कब से शुरू हो रही है, किताबें मिल रही हैं कि नहीं, आदि जानकारी लेकर चले जाते हैं। ओपन स्कूल के निर्देश अनुसार एक जनवरी से 15 मार्च तक प्रत्येक शनिवार-रविवार को ओपन स्कूल के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए संपर्क कक्षाएं लगाने का निर्देश है।पता ही नहीं है। सिर्फ किताबें अध्ययन केंद्र से मिलेगी, यही बताया गया था।
ओपन बोर्ड के नियमानुसार चार दिन के शीतकालीन अवकाश को मिलाकर मार्च तक 26 दिन की संपर्क कक्षाएं लगनी है। रायपुर के 22 अध्ययन केंद्रों में लगभग 30 हजार छात्रों ने ओपन स्कूल का परीक्षा फार्म भरा है। प्रदेश के 390 अध्ययन केंद्रो से लगभग एक लाख चार हजार छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है।
अधिकतर छात्र नौकरी अथवा व्यवसाय कर रहे
ओपन स्कूल से फार्म भरने वाले अधिकतर छात्र कहीं न कहीं नौकरी या व्यवसाय कर रहे हैं। इस वजह से संपर्क कक्षाओं में छात्र नहीं आ पा रहे हैं। जो छात्र कुछ नहीं कर रहे हैं, उन्हें संपर्क कक्षाओं के बारे में जानकारी नहीं है। फार्म भरने के समय छात्रों को अध्ययन केंद्रों में संपर्क कक्षाओं जैसी कोई भी जानकारी नहीं दी जाती। छात्रों से फार्म भरने के समय ही संपर्क कक्षाएं और किताबें देने का शुल्क लिया जाता है।