
केन्द्र सरकार की छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार
केन्द्र सरकार की छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला विजय वर्मा ने केंद्र में बैठे भाजपा की सरकार को को कोसा और कहा कि केन्द्र में मोदी जी की छत्तीसगढ़ के प्रति जो आये दिन किसानों के प्रति जो मोदी जी ने कहा था कि किसानों की आय दुगुनी हो जाएगी लेकिन ये भाजपा की केन्द्र में सरकार हैं तब तक शायद किसानों की आय दुगुनी नही होगी बल्कि किसान कर्ज में दबकर मर जायेंगे आये दिन पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर किसानों को मार रहे है और उन्होंने ये भी कहा कि खाद की कीमत को भी बढ़ा दिया
किसान कैसे किसानी करेगी आज तक मोदी की समझ मे ये नही आया कि किसान धरती की भगवान है आज पूरा देश लॉक डाउन में घर मे रहकर जो खाना खा रहे है वो खाना किसान ने कड़ी मेहनत रात दिन जाग कर पैदा किया है आज यही किसान की मेहनत की कमाई में पूरी भारत खाना खा रहा है जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई तब से किसान कर्ज में डूब रहे है इसके पहले कृषि के तीन काले कानून लाये और अब खाद की कीमत में बढ़ोतरी, पेट्रोल, डीजल में बढ़ोतरी किसान कैसे अपना कृषि कार्य करेंगे आज किसानो ने जो अन्न पैदा किये है उसे भी रखने नही दे रहे है पहले कहा कि 60लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की बात कही,फिर सिर्फ 24लाख मीट्रिक टन ही खरीदे ,किसान विरोधी केन्द्र सरकार को अन्न दाता का अपमान कर रहे है
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……