छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में चल रहे कार्यों की समीक्षा।

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर -कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में चल रहे कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, नगरीय निकाय, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य की संयुक्त विभागीय बैठक लेकर विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी एवं प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
  कलेक्टर ने 26 सितंबर से चल रहे लाइफ लाइन एक्सप्रेस में निःशुल्क हो रहे चिकित्सा व्यवस्था, मरीजों एवं परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्था एवं कार्य निरंतर बेहतर करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने चिकित्सा शिविर में आए मरीजों एवं परिजनों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने कहा जिससे निशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने पुलिस अमला को सुरक्षा व्यवस्था के साथ तमाम गतिविधियों का निगरानी रखने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में राजस्व मामले समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही गिरदावरी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने कहा। उन्होंने शिक्षा विभाग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल मे रिक्त सीट, स्टाफ व्यवस्था, प्रयोगशाला, फर्नीचर व्यवस्था की समीक्षा कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग से शेष बचे धान उठाव करने एवं आगामी धान खरीदी की तैयारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सीय व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर एंबुलेंस, दवाई की उपलब्धता, बच्चों के चिकित्सा व्यवस्था, बेड की उपलब्धता तथा बच्चों की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने, चिकित्सा स्टाफ को ट्रेनिंग करने की व्यवस्था सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा कर निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने गौठान में चल रहे बकरी, बटेर, मुर्गी शेड निर्माण, मशरूम उत्पादन की समीक्षा कर शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी विकास के अंतर्गत सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न गतिविधियों बढ़ावा देने सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग कराने के निर्देश दिए। गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट की बिक्री व्यवस्था निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!