
		ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
		
	
	
BREAKING : IAS नीरज बंसोड को केंद्र सरकार ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी, देखिए आदेश…
रायपुर : BREAKING : केंद्र सरकार ने वर्ष 2008 छत्तीसगढ़ बैच के IAS अधिकारी नीरज बंसोड को गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया है. इस नियुक्ति को एसीसी (अपांइटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट) ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह नियुक्ति ज्वाइन करने से लेकर 28 अगस्त 2027 तक की गई है.
देखिए आदेश :

 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









