
Govt Job 2023 : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस में SI, ASI और हेड-कॉन्स्टेबल के 4536 पदों पर होगी भर्ती, CM ने दी मंजूरी
हरियाणा पुलिस( hariyana police) में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब-इंस्पेक्टर (SI), सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड-कांस्टेबल के 4536 के नए पदों( post) की मंजूरी दे दी है।
सब-इंस्पेक्टर( sub inspector) के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 1824 पुरुष और 146 महिला श्रेणी के पद शामिल होंगे
इसी प्रकार, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमें से 1790 पुरुष और 58 महिला श्रेणी के पद होंगे।
विज ने बताया कि हेड-कांस्टेबल के 718 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 694 पुरुष और 24 महिला श्रेणी के पद सृजित किए जाएंगे।
पुलिसकर्मियों( police) को पदोन्नति का लाभ
अंबाला, करनाल और हिसार रेंज इत्यादि के पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का लाभ काफी समय के बाद प्राप्त हो रहा था, जबकि कई अन्य पुलिस रेंज-कमिश्नर में यह अवसर पुलिस कर्मियों को जल्द ही प्राप्त हो जाता था।
पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल की पदोन्नति
गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल की पदोन्नति में होने वाली असमानता को लेकर बहुत से पत्र( letter) मिल रहे थे।