
आर एस एस का हनुमान चालीसा एवं भारत माता आरती कार्यक्रम संपन्न
विश्रामपुर-भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हनुमान चालीसा एवं भारत माता की आरती कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
जानकारी के अनुसार धर्म जागरण के तत्वावधान में श्री हनुमान चालीसा और भारत माता की आरती का कार्यक्रम वार्ड नंबर 7 के सामुदायिक भवन में 7 फरवरी को संपन्न हुआ कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व दोपहर 2 से सायं 5:30 बजे तक शिव चर्चा माताओ और बहनों के द्वारा भजनों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया तत्पश्चात कार्यक्रम में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी को अपने सनातन धर्म की रक्षार्थ हेतु आगे आना पड़ेगा जैसे हमारे साधु-संतों, पूर्वजों ने धर्म की रक्षार्थ हेतु अपना सर्वस्व निछावर कर सनातन धर्म की रक्षा की है पूर्व में एवं आज के समय में विकृत असामाजिक मानसिकता के लोगों के द्वारा समय-समय पर जातिवाद, सामाजिक विषमता फैलाकर सनातन धर्म को तोड़ने का प्रयास किया है जिसे हमें समझने की आवश्यकता है, जो हमें इन चुनौतियों से लड़ना है। धर्म जागरण के संभागीय प्रमुख दीपक , जिला प्रशासनिक प्रमुख मुकेश राणा के द्वारा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला एवं रविशंकर बउआ के द्वारा मंच संचालन एवं आभार प्रकट किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं भारतमाता की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया