
नगरपंचायत बिश्रामपुर ने आवारा पशुओं सहित आम जनों के लिए जगह जल की व्यवस्था की।
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – गर्मी के भीषण तेवर को देखते हुए नगर पंचायत बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत एवं मुख्य मार्गों में जगह जगह राहगीरों एवं पशु पक्षियों को आसानी से पीने का पानी उपलब्ध हो जाए जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव के निर्देश उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जगह जगह राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था हेतु मिट्टी के घड के े साथ-साथ पशुओं के लिए सीमेंट से बने छोटे-छोटे टंकी के माध्यम से पर्याप्त पीने हेतु पानी की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आम नागरिक या राहगीर को इस भीषण गर्मी में पीने हेतु पानी के लिए भटकना न पड़े।
उक्त जल व्यवस्था में नगर पंचायत के स्वक्षता प्रभारी अरविंद यादव, आकाश सिन्हा,परमेश्वर आदि लोगो की महत्वपूर्ण योगदान रहा।