
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सूरज सवेरा स्वीट्स के शुभारंभ
सूरज सवेरा स्वीट्स के शुभारंभ
पलामू/सतीश कुमार मेहता /जिले के नावा बाजार के बाना में हाइवे के बगल में सूरज सवेरा स्वीट्स के शुभारंभ में शामिल विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगाकर गृह प्रवेश का शुभारंभ कर उन्हें पौधों की तरह फलने फूलने की मंगल कामना की। मौके पर हुसैनाबाद के विधायक संजय सिंह यादव, माटी कला बोर्ड के अविनाश देव डॉ राजीव नयन, थाना प्रभारी चिंटू कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।