छत्तीसगढ़सूरजपुर

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे ओड़गी -बिहारपुर मार्ग का किया निरीक्षण।

राकेश जायसवाल न्यूज़ रिपोर्टर, सूरजपुर

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे ओड़गी -बिहारपुर मार्ग का किया निरीक्षण।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

*कहा सड़क निर्माण में हुआ है भ्रष्टाचार।*
सूरजपुर:- इन दिनों प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ओडगी  से बिहारपुर तक करोड़ों के लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिस निर्माण को क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों ने घटिया निर्माण होना बताया और इसकी शिक़ायत केंद्रीय मंत्री व सांसद रेणुका सिंह से की। क्षेत्रवासियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुये केंद्रीय मंत्री ने स्वयं मौके में जाकर सड़क निर्माण का जायजा लिया और ठेकेदार पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लागया।  और कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण  में गुणवत्ता का ख्याल नही रखा गया है सीसी रोड निर्माण में सीमेंट का मात्रा काफी कम है जिससे रोड अभी से जर्जर होने लगा है साथ ही जहां तक डामरीकरण का काम  किया गया है वह अभी से उखड़ने  लगा है, साइड शोल्डर के भी कार्य मे काफी अनिमितताएं बरती गई है।  इन सभी मामलों को लेकर रेणुका सिंह ने संबंधित पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अन्यथा काम को बंद करा दिया जाएगा।

*निरीक्षण करने उतरी रोड पर*

केंद्रीय मंत्री खराब सड़क निर्माण की स्थिति को देखते हुए काफी नाराज हुईं । और  पांच किलोमीटर तक का निरीक्षण किया कुछ स्थानों पर डामरीकरण किये गये रोड की खुदाई कर उसकी गुणवक्ता की जांच की और विभागीय अधिकारियों से कहा कि सड़क पर बिछाए गए डामर की  क्वालटी काफी खराब है जिससे सड़क जगह -जगह से उखड़ना प्रारम्भ हो गया है ।

*एक भी स्थान पर बोर्ड नहीं*

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

यह मार्ग छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश की सिमा जोड़ती है। जिसमे से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है वहीं इस मार्ग से काफी श्रद्धालु  कुदरगढ़ धाम में माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।  यह मार्ग पूर्ण रूप से जंगलो, ऊंचे-ऊचें घाटों  व खतरनाक मोड़ से होकर गुजरता है ।  कोई  दुर्घटना न हो उसके लिये ऐसे मार्गों पर आवश्यक साइन बोर्ड, साईड सोल्डर, पुलिया आदि की  निर्माण की जाती है पर ठेकेदार द्वारा इन कार्यों को भी नही किया गया है जिससे केंद्रीय मंत्री  ने काफी नाराजगी जाहिर  की और अधिकारियों को तत्काल साईन बोर्ड जैसे अन्य सुविधायों को मार्ग में प्रदर्शित करने को कहा।

 

*नही होता पानी का छिड़काव*

अधिकारियों को जब इस बात का पता चला कि केंद्रीय मंत्री के सड़क निर्माण के निरीक्षण में पहुंचने वाली हैं तब आनन-फानन में  निर्माण हो रहे मार्ग पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा था जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने लोगों से पूछा कि पानी का छिड़काव बराबर किया जाता है उस पर लोगों ने बताया कि आपके दौरे के सूचना लगने पर आज सुबह से ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

     *कार्यक्रम में हुईं सामिल*

 

  सड़क निर्माण के निरक्षण उपरांत केंद्रीय मंत्री  बिहारपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सामिल हुईं। जहां उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है जो अच्छा खेलेगा वही जीतेगा, हार पर निराश होने के बजाय यह सोचना चाहिए की हार की वजह क्या है। इस अवसर पर पीएमजीएसवाई  के ई. सोहन चंद्रा , एसडीओ जहरउद्दीन अंसारी , एसडीएम प्रकाश राजपूत, तहसीलदार राधेश्याम कुजुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहारपुर रामेश्वर वैश्य , मंडल अध्यक्ष भैयाथान मार्तंड साहू, सतनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश उपाध्याय , यशवंत सिंह, मंडल महामंत्री  प्रवीण गुर्जर ,मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला मंत्री विभीषण यादव, दुर्गा गुप्ता, अवधेश प्रताप सिंह, जगदेव यादव, रामाशंकर यादव, चेतराम आयाम सरपंच, अरविंद देवांगन, लाल चंद्र शर्मा, अमन प्रताप सिंह, ओम प्रताप सिंह, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी  भाजपा  कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!