
सरगुजा क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन टीबी खोज अभियान की समीक्षा
सरगुजा क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन टीबी खोज अभियान की समीक्षा

P.S. YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत् 10 सितम्बर 2021 से चल रहे घर-घर क्षय रोग खोज अभियान के निरीक्षण हेतु राज्य स्तरीय सर्वेक्षण दल के प्रतिनिधि निषांत मेश्राम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण व कार्यो की समीक्षा ली गयी। समीक्षा में संभावित क्षय मरीजों की जाॅच शत् प्रतिषत करने व व्यापक प्रचार-प्रसार की आवष्यकता पर जोर दिया गया। क्षय रोग को पहचानने हेतु ट्रूनाॅट मषीन के द्वारा जाॅच व नियत समय तक नियमित दवाई खाने हेतु मरीज को काउन्सलिंग करने के लिये निर्देषित किया गया।

क्षय रोग हवा से फैलने वाला संक्रामक बिमारी के साथ-साथ जानलेवा बिमारी भी साबित होता है। अतः एैसा वर्ग विषेष जिसमें क्षय रोग होने की संभावना होती है। खाॅसी होने पर बलगम जाॅच ट्रूनाॅट मषीन से अवष्य कर लेना चाहियें। इन विषेष वर्ग में एचआईव्ही या एड्स संक्रमित मरीज, धुम्रपान करने वाला मरीज, डायबिटीज से प्रभावित मरीज, कोविड संक्रमण से प्रभावित मरीज, कीमोथेरेपी या कैंसर रोगी व कुपोषित या दुर्बल मरीज शामिल है। 10 सितम्बर 2021 से चल रहे घर-घर क्षय रोग खोज अभियान मे अभी तक कुल 524285 लोगों की स्क्रिनिंग की गई, जिसमे 918 संभावित टीबी के मरीज पाये गये। यह जानकारी जिला क्षय अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा दी गई है।













