
धोबी समाज के वार्षिक अधिवेशन देवादा में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल
धोबी समाज के वार्षिक अधिवेशन देवादा में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल
बेमेतरा – झिरिया धोबी समाज बेमेतरा का वार्षिक अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 31 मार्च मार्च को ग्राम देवादा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हुए। संत गाडगे महाराज के छाया चित्र पर दीप प्रज्जज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। तत्पश्चात सामाजिक बंधुओ द्वारा मंचस्थ अतिथियों का पुष्प हार एवं बुके भेटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज के विवाह योग्य युवक और युवतियों ने मंच में आकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विवाह योग्य युवक-युवती ढूंढने में होने वाला फिजूल खर्च रुक जाता हैं, इसलिए आज समाज के लिए युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय हैं। आज के समय में धोबी समाज विकास की ओर अग्रसर हैं। धोबी समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत ही अमूल्य योगदान है। श्री साहू ने कहा पुस्तकी ज्ञान के अलावा आध्यात्मिक शिक्षा को भी जरूर ग्रहण करें। संस्कारों से ही व्यक्ति का सम्मान होता हैं। विधायक साहू ने कहा कि जिस तरीके से धोबी समाज के लोग मृत्यु भोज पर रोक लगाने, दहेज नहीं लेने और नहीं देने, नशा मुक्ति अभियान, समाज को सशक्त व जागरूक बनाने, प्रतिभा विकास कार्यक्रम एवं रोजगार उन्मुखता अभियान शुरू करने की जोर देते हुए जो निर्णय लेते हैं बहुत ही सराहनीय है इससे सिर्फ हमारे सामाजिक की नहीं अपितु सर्व समाज के लोगों को एक अच्छा सीख मिलता हैं। दीपेश साहू ने कहा कि धोबी समाज सदैव समर्पण भाव से कार्य करता आया है। आज समाज जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं हम सदैव समाज की सोच के पक्षधर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिप्रकाश निर्मलकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज निर्मलकर, द्रौपती पुरूषोत्तम साहू, भोजेन्द्र निर्मलकर, डॉ रामकुमार निर्मलकर, अनिल रजक, राजेंद्र निर्मलकर, मेघनाथ निर्मलकर, पोषण निर्मलकर, हरिराम निर्मलकर, तारकेश्वर रजक, शिवकुमार निर्मलकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।