
माघ मेले में ‘मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ की सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव का बयान, यूपी पुलिस का किया अभिनंदन
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माघ मेले के दौरान निर्माणाधीन ‘श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माघ मेले के दौरान निर्माणाधीन ‘श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ परिसर में की जा रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस का हार्दिक अभिनंदन किया है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त सजगता और सतर्कता के साथ पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा एवं संरक्षा का कार्य संपन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तथ्य से प्रदेश का शासन-प्रशासन भी भली-भांति अवगत है कि श्रद्धेय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के प्रति आम जनता की कितनी गहरी आस्था रही है।
इसी आस्था के चलते लाखों श्रद्धालु और दर्शनार्थी माघ मेले के दौरान स्मृति सेवा संस्थान परिसर में पहुंच सकते हैं, जिस कारण सुरक्षा की अतिरिक्त जांच और कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने इसे जिम्मेदार और आवश्यक कदम बताया।












