
भूपेश बघेल बयान विवाद: साहू समाज ने 10 दिन में माफी की मांग, टीएस सिंहदेव बोले– समाज पर नहीं थी टिप्पणी
उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर टिप्पणी को लेकर साहू समाज ने भूपेश बघेल से सार्वजनिक माफी की मांग की है। माफी नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी। वहीं टीएस सिंहदेव ने बयान का बचाव किया।
भूपेश बघेल बयान पर बवाल, साहू समाज ने आंदोलन की चेतावनी
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेश में सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने इस बयान को अत्यंत अमर्यादित, आपत्तिजनक और निंदनीय बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू की ओर से समाज के सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी कर भूपेश बघेल से 10 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने की मांग की गई है।
माफी नहीं तो 3 दिन में एसपी को ज्ञापन
जारी पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि भूपेश बघेल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो साहू समाज प्रत्येक जिले में 3 दिवस के भीतर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कड़ा विरोध दर्ज कराएगा।
इसके साथ ही समाज ने लोकतांत्रिक, संगठित एवं चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा भी की है।
टीएस सिंहदेव ने किया भूपेश बघेल का बचाव
विवाद के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि—
“भूपेश बघेल की टिप्पणी पूरे समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष पर थी। अपनेपन में कुछ बोल गए, एक चूक हुई है, जिसे भूपेश बघेल भी समझ रहे होंगे।”
हालांकि साहू समाज इस बयान से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है।
तमनार घटना पर सिंहदेव का कड़ा रुख
इसी दौरान तमनार में महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी के मामले पर भी टीएस सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
“महिला कांस्टेबल के साथ जो हुआ वह अक्षम्य है। इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
सिंहदेव ने इस घटना के लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जनसुनवाई में लोगों को बोलने का अवसर दिया जाना चाहिए था।
“भीड़ आक्रोशित हो गई, लेकिन उस आक्रोश में भी महिला कांस्टेबल के साथ जो व्यवहार हुआ, वह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।”
कांग्रेस में गुटबाजी पर भी बोले सिंहदेव
कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा—
“सब कुछ ठीक करने में समय लगेगा। ऐसा नहीं है कि काम नहीं हो रहा। जो पदाधिकारी बन गए हैं, वे पार्टी के हैं, न कि किसी व्यक्ति विशेष के।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि—
“कोई यह नहीं कह सकता कि वह टीएस सिंहदेव या भूपेश बघेल का आदमी है। पार्टी के लिए सभी को काम करना होगा।”
राजनीतिक माहौल गर्म
उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर टिप्पणी को लेकर साहू समाज के विरोध और आंदोलन की चेतावनी से प्रदेश की राजनीति और अधिक गर्मा गई है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा सड़क से सदन तक गूंज सकता है।












