
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा की तैयारी, फरवरी–मार्च में राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय नेतृत्व का दौरा संभव
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा की तैयारी तेज। आदिवासी कांग्रेस की बैठक में जल, जंगल और जमीन के अधिकारों, संगठन मजबूती और चुनावी रणनीति पर मंथन, फरवरी–मार्च में राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे की संभावना।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी सभा की तैयारी, आदिवासी मुद्दों पर फोकस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी राजनीतिक सभा की तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के फरवरी या मार्च में छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना जताई जा रही है। इसी को लेकर राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आज आदिवासी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव ने की।
जल, जंगल और जमीन के अधिकारों पर मंथन
बैठक में खास तौर पर आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन से जुड़े अधिकारों की रक्षा को लेकर आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि—
“आदिवासी कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी पूरी मजबूती के साथ यह संघर्ष जारी रहेगा।”
चुनाव को लेकर संगठन होगा मजबूत
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। जनक ध्रुव ने कहा कि—
“चुनाव को लेकर संगठन पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा और आदिवासी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।”
राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे की तैयारी
बैठक को लेकर जनक ध्रुव ने बताया कि फरवरी–मार्च में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ दौरा संभव है। इस दौरे की तैयारियों, कार्यक्रमों की रूपरेखा और बड़ी सभा को सफल बनाने को लेकर बैठक में रणनीति तय की गई।
बैठक में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।












