
कलेक्टर रोहित व्यास के शिक्षा संदेश को घर-घर बांट रहे रुनियाडीह के शिक्षक !
कलेक्टर रोहित व्यास के शिक्षा संदेश को घर-घर बांट रहे रुनियाडीह के शिक्षक
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ // विश्रामपुर-क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह मे जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन मे प्रधानपाठक सीमांचल त्रिपाठी के नेतृत्व में संस्था की शिक्षिका श्रीमती एम. टोप्पो एवं प्राथमिक शाला रुनियाडीह की सहायक शिक्षिका श्रीमती कुमुदिनी के द्वारा जिला कलेक्टर रोहित व्यास के संदेश को ग्राम सरपंच श्रवण सिंह सहित अध्यनरत व नवप्रवेशी बच्चों के घर-घर तक लेकर पालकों को उपलब्ध कराते हुए कम पढ़े लिखे हुए पालकों को संदेश को पढ़कर सुना भी रहे हैं। जो इस प्रकार है नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत शैक्षणिक सत्र 26 जून से प्रारंभ हो रहा है, इस अवसर पर जिले के समस्त नौनिहालों का शैक्षणिक परिवार में स्वागत कर केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं को शासकीय शालाओं के कक्षा 1 से 10 तक की कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, कक्षा एक से आठ तक की कक्षा में अध्यनरत छात्रों को निःशुल्क गणवेश एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत गर्म पौष्टिक भोजन तथा कक्षा नौवीं के अध्यनरत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना और छात्रवृत्ति की विभिन्न योजनाएं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु संचालित है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम शाला त्यागी, अप्रवेशी, नवप्रवेशी बच्चों की पहचान कर उन्हें शासकीय विद्यालय में कक्षा अनुरुप प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें एवं उनके भविष्य को संवारने में सहयोग प्रदान करें, साथ ही आप सभी अभिभावक गण हमारे बच्चों के साथ न्योता भोजन मे भी आमंत्रित है।
आप सभी अभिभावको से आग्रह है कि विद्यालय को अपना परिवार समझते हुए पालक-बालक सम्मेलन में आप अपनी सक्रिय सहभागिता दें तथा बच्चों के शैक्षणिक प्रगति की जानकारी विद्यालय से प्राप्त कर बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था हेतु सुझाव दें। 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ होगा, उसे औपचारिकता न समझते हुए मिल का पत्थर बनायें। सभी पालक जिम्मेदारी लेकर अपने आसपास के शत-प्रतिशत बच्चों को शाला एवं शिक्षा से जोड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।