
नाबालिक छात्रा का अपहरण रेप के मामले में थाना प्रभारी सहित दोषियों पर अपराध दर्ज करने की मांग…दुष्कर्म के आरोपियों से साठगाँठ का आरोप…आईजी से शिकायत…
नाबालिक छात्रा का अपहरण रेप के मामले में थाना प्रभारी सहित दोषियों पर अपराध दर्ज करने की मांग…दुष्कर्म के आरोपियों से साठगाँठ का आरोप…आईजी से शिकायत…
गोपाल सिंह विद्रोही बिहारपुर.जब कानून के रक्षक अपराध में संलग्न हो गंभीर अपराधियो पर पर्दा डालकर बचाते रहे, तो क्या होगा..?
अपराधों और अपराधियों को संरक्षित देने वाला चाँदनी पुलिस के थाना प्रभारी सहित अन्य दोषियों पर अपराध दर्ज कार्यवाही करने की शिकायत पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा से की गई है. जिसमे बताया गया है कि थाना प्रभारी की संलिप्तता में दोषियों को बचाया जा रहा.
आईजी सरगुजा को दिए शिकायत में बताया गया कि फरियादी की नाबालिक छात्रा का 13 जून को स्कूल से लौटते समय गांव का रहने वाला आरोपी सियाराम साहू ने बलपूर्वक ले जा कर बलात्कार किया. जिस पर चाँदनी थाने में धारा 363,366,376 पास्को एक्ट के तहत दर्ज हुआ. पुलिस ने दिखावे की कार्यवाही करते हुए आरोपी को कुछ देर थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया गया. इसके उपरांत भी आरोपी परिजनों को खुलेआम धमकी गाली गलौज देता रहा. दुष्कर्म की घटना कारित करने के बाद आरोपी ने पुनः18 जुलाई को नाबालिक छात्रा को सुने घर से भगाकर ले गया. परिजन की मदद की बजाए पुलिस असहयोग करती रही अपनी बेटी को यहाँ वहाँ तलाशते रहे, जिसकी दिनाँक 22 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सहित अजजा थाने में की और दूसरे दिन चाँदनी पुलिस से पता चला की उसकी पुत्री अम्बिकापुर में है. छात्रा के पिता ने दिए शिकायत बताया कि उच्चाधिकारी से शिकायत की जानकारी थानेदार को होने पर आरोपियों को बचाने के लिए उसकी नाबालिक पुत्री को निर्देशित कर बाल कल्याण समिति में भेजा गया जिससे एक बार फिर से आरोपियों पर अपराध दर्ज न हो सके.पीड़ित ने थाना प्रभारी बसंत खलको की 18 जुलाई से अब तक मोबाइल ट्रेस करने की मांग करते हुए दोषी सहित प्रभारी पर अपराध दर्ज करने की गुहार लगाई है कार्यवाही नही होने की दशा में पीड़ित उच्च न्यायालय में प्रकरण दर्ज करने की बात कही।