
गायत्री खदान में सीएम मशीन से कोयले का उत्पादन प्रारंभ
गायत्री खदान में सीएम मशीन से कोयले का उत्पादन प्रारंभ
काली पूजा समारोह आयोजित श्रमिक नेताओं का किया गया सामान
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -एसईसीएल बिश्रामपुर के गायत्री खदान में बृहद उत्पादन तकनीक द्वारा संचालित सीएम मशीन से कोयला का उत्पादन प्रारंभ होने पर प्रबंधन एवं गेनवेल के संयुक्त तत्वधान में खदान परिसर में भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार उक्त अवसर पर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने कहा कि हम सभी के संयुक्त प्रयास से यह सब हो रहा है ।जिस समय हमने इस क्षेत्र के महाप्रबंधक का दायित्व संभाला था क्षेत्र काफी नुकसान में चल रहा था ,सोचा क्षेत्र का कैसे भरपाई होगी परंतु श्रमिकों की हिम्मत, श्रमिक नेताओं के सहयोग से यह सब सीएम मशीन स्थापित हुई जिसका आज विधिवत संचालन पर मां काली की पूजा अर्चना हो रही है। यह सब मां काली का प्रताप है। आधुनिक तकनीक पर आधारित सीएम मशीन सामान्य उत्पादन से 4 गुना कोयला का उत्पादन करेगी। जिससे क्षेत्र जो घाटे में चल रहा है उसकी भरपाई होगी ।आमगांव खदान से कोयला का अच्छा उत्पादन हो रहा है और अमेरा खदान के लिए प्रयास और तेज होगा । केतकी खदान भी जल्द चालू होगी ,जिससे कई वर्षों से घाटे में चल रहा है बिश्रामपुर क्षेत्र घाटे को भरपाई करते हुए मुनाफे की ओर अग्रसर होगा ।महाप्रबंधक ने मंचासीन श्रमिकों एवम श्रमिक नेताओं को इस बात की बधाई देते हुए कहा कि आप लोग के प्रयास से सातवें वेतन समझौता सफल रहा ।एमजीबी 19% मिलने जा रहा है जिससे कामगारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।हम उम्मीद करते हैं कि उत्साहित कामगार क्षेत्र को कोयला का उत्पादन कर राष्ट्र में कोयले की खपत की भरपाई करेंगे। इस अवसर पर जेबीसीसीआई के सदस्य एवं कंपनी संचालन के सदस्य मजहरूल हक अंसारी सहित कंपनी वेलफेयर के सदस्य अजय विश्वकर्मा, एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ,बीएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री सुजीत सिंह सहित राजेश सिंह ,अशोक सिंह, बलभद्र सेन अरविंद सिंह , श्रमिक नेताओं का सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सहक्षेत्र प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक के एस साव का योगदान रहा ,संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी एवम आभार प्रदर्शन कार्मिक अभियंता किशोर कुणाल ने किया ।उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में गायत्री खदान में बृहद उत्पादन तकनीक मशीन सीएम साउथ अफ्रीका एवं अमेरिका से मंगाई गई है जिसका पूर्व में उद्घाटन किया जा चुका है। आज यह मशीन कोयला का उत्पादन में लग गई है जिससे क्षेत्र में परंपरा के अनुसार काली पूजा का विधिवत आयोजन किया गया