
हमलावर सांड से लोग दहशत में कई लोग हमले का शिकार
अवैध देशी शराब के बचे अवशेष खाकर हो जाता है मदहोश
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – हमलावर सांड ने कॉलोनी में दहशत का पर्याय बना हुआ हुआ कई लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर चिकित्सालय पहुंचा चुका है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक दो के चोपड़ा कलानी के अंतिम लाइन के उरांव पारा में बिगड़ैल सांड अपना ठिकाना बना रखा है लोगो का कहना है कि अवैध महुआ शराब का निर्माण बहुत हो रहा है ।आए दिन शराबियों का अड्डा बना रहता है ।शराबियों को शराब पूर्ति के लिए एक दर्जन लोग महुआ का अवैध शराब निर्माण कर कर उसके अवशेष को कॉलोनी में फेंक देते हैं जिसे खा कर सांड मतवाला हो जाता है, ऊपर से शराबी एवं नशेड़ी युवकों द्वारा मुनक्का खिलाकर उसे बिगड़ैल बना दिया है। जो भी व्यक्ति इस मार्ग से गुजरता है।गुजरने वाले लोगों पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर देता है ।मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत बिश्रामपुर से इस खुराफाती सांड को अन्यत्र भगाने की मांग की है साथ ही विश्रामपुर पुलिस से कॉलोनी में दिन-रात बनने वाले अवैध महुआ शराब पर रोक लगाने की मांग की है।
रात्रि 9 बजे के बाद बुझ जाती है सड़क की बत्तियां
मोहल्ले वासियों का आरोप है कि एक वर्ग अवैध महुआ शराब के निर्माण में लगा हुआ है।अवैध महुआ शराब की बदबू से कॉलोनी वासी परेशान है। अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोग 9 बजे के बाद सड़क की बत्तियां इसलिए बुझा देते है कि ताकि शराब पीने और खरीदने वाले शराबी अंधेरे में शराब का सेवन वह खरीद सके। इस तरह 9 बजे के बाद कॉलोनी का एक हिस्सा अंधेरे में डूब जाता है।
सांड के हमले से जख्मी युवक की अस्पताल से छुट्टी
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 2 के चोपड़ा कॉलोनी के अंतिम लाइन में रहने वाले राकेश कुमार आ अच्छेलाल 2 फरवरी को नैनपुर स्थित इंदिरा पावर प्लांट से ड्यूटी कर अपने आवासीय क्वार्टर जा रहे थे ।रात्रि 11:30 बजे उक्त बिगड़ैल सांड ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे ।सिर में सांड का सींग धंस जाने से बुरी तरह से जख्मी हो गया थे जिसे अंबिकापुर उपचार के बाद तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया ।1 सप्ताह महंगे इलाज के बाद अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई परंतु अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाया है।