
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
NOIDA HCL: नोएडा में इंजीनियर ने HCL बिल्डिंग से लगाई मौत की छलांग, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा ब्रेकिंग: Noida के सेक्टर 126 HCL कंपनी की 11 मंजिल से ट्रेनी इंजीनियर ने लगाई छलांग, सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही छलांग लगाने से पहले इंजीनियर ने लिखा सुसाइड नोट, पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच में जुटी । नोएडा पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या समेत सभी पहलुओं पर जी रही है जांच । नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के HCL कंपनी का मामला.











