ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

Gold Price Today: सस्ते होकर थमे सोने के दाम, चांदी में गिरावट का दौर जारी; जानें 10 ग्राम की कीमत

Gold Price Today: रोजाना बदल रहे सोने और चांदी के दामों को लेकर आज अच्छी खबर है. सराफा बाजार से आज सोने के दाम (Sone Ke Dam) सस्ते होने के बाद थम गए हैं. वहीं चांदी के दाम  (Chandi Ka Bhav)  में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में आज बाजार में इन कीमती धातुओं को खरीदने का अच्छा मौका  (Latest Rate) है. क्योंकि सोने के दाम घटकर थमें हैं. वहीं चांदी के भाव आज भी गिरे हैं.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

आज 16 फरवरी 2023 (16 February 2023), दिन सोमवार को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम (gold price today) 44,800 रुपये है. वहीं प्योर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत (silver price today) 72,000 रुपये है. आगे जानें पूरा बाजार भाव (bazar bhav)…

Underweight Child: आपका बच्चा भी हो जाएगा गोलू मोलू! कम वजन के लिए अपनाएं ये 5 देसी तरीके

सोने के दाम (Gold Price Today)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के दाम पर ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव..

– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,333 रुपये

– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  42,664 रुपये

– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,600 रुपये

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,800 रुपये

ये भी पढ़ें: यदि सपने में आती है ये चीजें तो हो जाए सावधान ! अनहोनी से बचने के लिए करें ये उपाय

चांदी के रेट (Silver Price Today)

चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 500 रुपये की कमी आई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.

– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 72 रुपये है

– आज 1 किलो चांदी की कीमत 72,000 रुपये है

Sunlight Health Tips: धूप आपको रखेगी जवान! जानें क्या कहती है रिपोर्ट

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!