Ambikapur : दण्डाधिकारियों की लगी मजिस्ट्रीयल ड्यूटी…………….
दण्डाधिकारियों की लगी मजिस्ट्रीयल ड्यूटी…………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव जी के बारात का आयोजन किया गया है। उक्त पर्व के दौरान शिव मंदिरों में शिव जी के बारात के समय भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एएल धु्रव का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर शिवानी जायसवाल को संपूर्ण प्रभार एवं संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर रवि राही को संपूर्ण प्रभार एवं अनुभाग क्षेत्र सीतापुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर राम सिंह ठाकुर को संपूर्ण प्रभार एवं अनुभाग क्षेत्र धौरपुर (लुण्ड्रा), प्रभारी तहसीलदार उदयपुर राम सिंह ठाकुर मनीष सूर्यवंशी को संपूर्ण प्रभार एवं संपूर्ण तहसील उदयपुर, तहसीलदार लखनपुर गरिमा सिंह ठाकुर को संपूर्ण प्रभार व तहसील लखनपुर, तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण सिंह मंडावी को शिव जी का बारात, जुलूस के साथ तथा कोतवाली थाना क्षेत्र अम्बिकापुर, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर अजय गुप्ता को थाना क्षेत्र गांधीनगर एवं संजीत पाण्डेय को थाना मणीपुर का दायित्व दिया गया है। सभी दण्डाधिकारी आवश्यकतानुसार अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।












