
रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों संग भावुक पल, सत्य साईं हॉस्पिटल में की ‘दिल की बात’
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे। सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से ‘दिल की बात’ करते हुए वे भावुक हो गए। बच्चों को गले लगाकर प्यार जताया और सफलता का मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों संग भावुक पल: ‘दिल की बात’ में दिखाई वात्सल्य की झलक
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर स्थित सत्य साईं हॉस्पिटल में उन 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ की, जिनका निःशुल्क हृदय ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के साथ घुलते-मिलते नजर आए — किसी को प्यार से पुचकारते, तो किसी को गले लगाते हुए।
प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा —
“अगर कोई भी अच्छा काम करना है, तो उसका साधन हमारा शरीर है। इसलिए हमें अपना शरीर स्वस्थ रखना चाहिए।”
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री एक बच्ची से पूछते हैं —
“जब तुम डॉक्टर बनोगी, तो हम बूढ़े हो जाएंगे, हमारा इलाज करोगी?”
बच्ची ने मुस्कुराकर जवाब दिया — “करूंगी…”
एक अन्य बच्ची ने कहा — “मेरा सपना था आपसे मिलने का।”
मोदी ने हंसते हुए पूछा — “अच्छा! कब आया सपना?”
बच्ची बोली — “बहुत पहले से…”
प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके वात्सल्य और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं।












