
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
नही रहे पेरेपा वेंकट रमय्या लोगो ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि
नही रहे पेरेपा वेंकट रमय्या लोगो ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-नगर के प्रतिष्ठित युवा खिलाड़ी राजू रमय्या एवं सन्यासी रमय्या के पिता श्री पेरेपा वेंकट रमय्या का दुखद निधन हो गया वे 78 वर्ष के थे। रेलवे विभाग मे गुड सुपरवाइजर के पद से सेवा निवृत हुए थे जिनका अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यक्रम उनके गृह ग्राम राजमुंदरी हैदराबाद में किया जाएगा। सन्यासी एवं राजू रमय्या की परिवारिक मित्र अधिवक्ता बलराम शर्मा ने बताया कि पार्क कॉलोनी में रहने वाले स्व पेरेपा वेंकट रमय्या कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिन का इलाज विशाखापट्टनम में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके निधन से लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा ईश्वर से उनकी पुनीत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने हेतु प्रार्थना की है।