
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मेघालय में केंद्रीय योजनाओं का लाभ कुछ ही परिवारों को मिला : हिमंत
मेघालय में केंद्रीय योजनाओं का लाभ कुछ ही परिवारों को मिला : हिमंत
तुरा (मेघालय), असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि मेघालय में केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं से कुछ ही परिवारों को फायदा हुआ है।.
शर्मा ने महेंद्रगंज, रोंगजेंग, मेंदीपाथर और खरकुट्टा में कई रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही यह सुनिश्चित कर सकती है कि सभी लाभ मेघालय के लोगों तक पहुंचें।.