
श्री श्री हरि चंद्र ठाकुर के 211 वा जन्मोत्सव पर वारूणी महामेला की तैयारियों मे लगे भक्त
श्री श्री हरि चंद्र ठाकुर के 211 वा जन्मोत्सव पर वारूणी महामेला की तैयारियों मे लगे भक्त
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -आज हरि चंद्र हरि भजन आश्रम रविंद्र नगर अजब नगर मे श्री श्री हरी चंद्र ठाकुर के २११वा जन्मोत्सव वारुणी महा मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानने हेतु हरि भक्तों द्वारा हरी मंदिर, अजबनगर, रविंद्र नगर में तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई । बैठक में योजना बनाई गई कि १७ मार्च से २२ मार्च तक महामेला आयोजित किया जाएगा ।कलश यात्रा, निशान दल आगमन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी ।इस बैठक में हरि भक्त प्रमोद विश्वास ,अंजन कुमार ,साह मन्मथ विश्वास ,सुशांत मंडल ,संदीप सरकार, राधा बाला ,शीतल मालाकर, नेपाल गोसाई ,गोपाल विश्वास ,हीरो विश्वास, हीरामन, राजू सरकार, सपन, सुधीर अधिकारी ,रामकृष्ण ठाकुर, गोपाल, परेश विश्वास, राजेंद्र कुमार, किशोरी विश्वास, हीरो चांद दस राकेश सरकार, हरिदास ,अरुण बनिक ,प्रभास मंडल, अनिल सुधांशु, हरि भक्त आदिउपस्थित थे