
अगर आपका नाम शुरू होता है इस अक्षर से बहुत आकर्षक हैं आप और मन के सच्चे भी, यहां जानें नाम के पहले अक्षर से कैसे हैं आप
ज्योतिष शास्त्र में जैसे मूलांक, भाग्यांक से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है, ठीक वैसे ही आपके नाम का पहला अक्षर भी आपके व्यक्तित्व का हर राज खोल सकता है। अंग्रेजी भाषा के ये अक्षर आपके कॅरियर और शिक्षा से जुड़ी हर चीज बता देते हैं। आपकी लव लाइफ, आपकी पसंद, न पसंद तक आपके नाम का पहला अक्षर बता देता है। इस लेख में आप जानेंगे अंग्रेजी के एम अक्षर से लेकर जेड अक्षर तक के नाम के लोगों की खासियत।
M (Name First Letter Meaning )
जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के एम अक्षर से शुरू होता है, वे लोग बातों को मन में दबाए रखने वाले होते हैं। माना जाता है कि ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर चलना सही नहीं माना जाता है। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर ही बेहतर होता है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है। वैसे अपनी फेमिली को यह बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोचते नहीं। सबसे बेहतर की ओर यह ज्यादा आकर्षित होते हैं। प्यार की बात करें तो यह संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं। वहीं इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जान से प्यार करे। यह बात अलग है कि ये लोग अपनी मंशा किसी के सामने जाहिर नहीं करते।