
होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 7 युवतियों के साथ 4 युवक पकड़ाया
शहरों के होटलों में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का काला कारोबार चल रहा है. पुलिस ने देर रात एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया. पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों से सात युवतियों समेत चार युवकों को पकड़ा है।गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 युवतियों का रेस्क्यू करवाया है. मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात थाना नोएडा के सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत दादरी रोड पर सेक्टर-41 में ओयो होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की।छापेमारी में पुलिस ने 4 पुरूषों को गिरफ्तार कर 7 युवतियों को रेस्कयू किया. प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. होटल से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं।