
कार में मिलने वाले इन लेटेस्ट फीचर्स की है ज़बरदस्त डिमांड, देखें लिस्ट
तेज़ी से बदल रही टेक्नोलॉजी का असर हर सेक्टर में पड़ रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रहा है। आजकल ऑटोमोबाइल सेक्टर में टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल होता है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का ही नतीजा है कि आजकल मार्केट में आने वाली गाड़ियों और मोटरसाइकिल्स में शानदार और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। मोटरसाइकिल्स से ज़्यादा लेटेस्ट फीचर्स गाड़ियों में मिलते हैं। आजकल कार में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। ये फीचर्स यूथ में काफी पॉपुलर होते हैं कर इनके कई फायदे भी होते हैं।
इन फीचर्स की है ज़बरदस्त डिमांड
आजकल कार में मिलने वाले कई लेटेस्ट फीचर्स की ज़बरदस्त डिमांड है। आइए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में।
1. Panoramic Sunroof
कार में मिलने वाली पैनोरैमिक सनरूफ का आजकल यूथ में काफी क्रेज़ है। पैनोरैमिक सनरूफ से कार को शानदार लुक तो मिलता है ही, साथ ही लाइट और फ्रेश एयर के लिए भी यह फीचर काफी काम आता है। यह फीचर हर कार में नहीं मिलता, पर इसकी ज़बरदस्त डिमांड है।

हेड्स-अप डिस्प्ले आजकल कार में मिलने वाले उन्हीं लेटेस्ट फीचर्स में से है जिनकी ज़बरदस्त डिमांड है। इस फीचर में एक LED डिस्प्ले यूनिट लगा होता है जिससे ड्राइवर को विंडस्क्रीन पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सारी इन्फॉर्मेशन दिखाता है। इसकी इसी खासियत की वजह से यूथ को यह काफी पसंद है।
3. 360 Degree Camera

कई गाड़ियों में आजकल 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। 360 कैमरा कई दूसरे सॉफ्टवेयर्स से जुड़ा होता है जिससे ड्राइवर को अपनी सीट से ही इस कैमरे की मदद से 360 व्यू देखने की सुविधा मिलती है। यह फीचर यूथ को तो पसंद है ही, साथ ही दूसरे ऐज ग्रुप के लोगों को भी यह फीचर इसकी खासियत की वजह से काफी पसंद आता है।