
संजू रजक /ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़/कांकेरकलेक्टर चंदन कुमार ने पखांजूर में गाज गिरने से पीड़ित परिवार को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की है।
बिते दिनो पखांजूर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो कि मौत हो गई थी जिस पर कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में दिये गये प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुऐ दोनो परिवारो के लिए दो प्रकरणों पर आठ लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। जिसमें ग्राम आलोर निवासी 40 वर्षीय जगन्नाथ यादव का गाज गिरने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतक वारिस उनकी पत्नी कचरोंबाई यादव के लिए चार लाख रूपये तथा ग्राम बांदे निवासी 44 वर्षीय जैमनी पवार के गाज गिरने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतक वारिस रामनंद पवार के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार पखांजूर के माध्यम से किया जायेगा।