ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

चोर की ईमानदारी सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान! बोला- मोबाइल रिचार्ज कराने सिर्फ 250 रुपए चुराए, दुकानदार ने 9 हजार चोरी की लिखाई थी रिपोर्ट

सागर। मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) जिले के देवरी कला से चोरी (Theft) का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने दुकान से चोरी (shoplifting) की। जिस पर दुकानदार ने 9 हजार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन चोर ने सच्चाई बताकर दुकानदार का मुंह बंद करवा दिया। चोर ने कहा कि मैंने 9 हजार की चोरी नहीं की, सिर्फ ढाई सौ की चोरी की है। वो भी मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए। चोर की इमानदारी भरी बातचीत सुनकर पुलिस और दुकानदार चौक गए। यह मामला देवरी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक देवरी नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित एमपी ऑनलाइन सोलंकी कंप्यूटर एवं वस्त्रालय की दुकान में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे शटर का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलते ही दुकानदार ने इसकी शिकायत देवरी पुलिस से की।घटना की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलवाया। जांच में अज्ञात चोर की निशानदेही का पता लगाने का प्रयास किया गया और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए। वहीं सीसीटीवी फुटेज में चोर की वारदात कैद मिली। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसकर चेयर पर बैठा और पेचकस से ड्रा का ताला तोड़ा, और फिर सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ते ही उस पर कपड़ा डाल दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की पतासाजी कर चंद घंटों में ही उसे गिरफ्तार किया। चोर अभिषेक उर्फ अब्बू लोधी सुभाष वार्ड देवरी निवासी है।आरोपी ने पूछताछ में बताया की उसने 9 हजार की चोरी नहीं की है। घटना का खुलासा होने के बाद दुकानदार ने भी कुबूल किया कि उसके मात्र 250 रुपए और 3 साड़ियां ही चोरी किए गए थे। खुलासा होने के बाद पता चला कि दुकानदार ने पुलिस को झूठ बोलते हुए गुमराह करने की कोशिश की। वही चोर बार-बार पुलिस के सामने यह कहता रहा था कि उसने मोबाइल रिचार्ज के लिए ढाई सौ चुराए हैं, दुकानदार 9 हजार चोरी की झूठी की रिपोर्ट बता रहा है। इसके साथ ही चोर ने पुलिस को यह भी बताया कि इसके पहले भी जहां-जहां जितनी चोरी हुई है। उसका भी उसके पास रिकॉर्ड है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!