
राज्य
उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ के क्षतिग्रस्त मकानों के वास्ते क्षतिपूर्ति दर तय की
उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ के क्षतिग्रस्त मकानों के वास्ते क्षतिपूर्ति दर तय की
देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने जमीन धंसाव से प्रभावित जोशीमठ में क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दिये जाने वाले मुआवजे की दर तय की है।.
एक सरकारी आदेश के अनुसार क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों के लिए क्षतिपूर्ति दर 31,201 रुपये से 36,527 रुपये तक प्रति वर्ग मीटर तय की गयी है।.