
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़-संपूर्ण लॉकडाउन की सीमाओं को लांघ कर वैक्सीनेशन के लिए लोगों ने लगाया 500 का लाइन परंतु वैक्सिंग लगा महज 89 लोगो का।मायूस लोग शासन प्रशासन को कोसते हुए घर वापस लौटे।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण केंद्र पर 5 दिनों से किसी प्रकार का कोई टीका नहीं लग रहा है। आज छठे दिन वैक्सीन लगाने की सूचना पर नगरवासी टीकाकरण केंद्र पर उमड़ गए । देखते देखते 500 लोगों की भीड़ लग गई परंतु वैक्सिंग न होने के अभाव में केवल 89 लोगों को ही वैक्सीन लग सका ।लोग आज रविवार का दिन संपूर्ण लॉक लॉकडाउन, धारा 144 ,शासन का के गाइडलाइन को तोड़ते हुए 18 प्लस के युवा वैक्सिंग केंद्र पर पहुंचे परंतु वहां वैक्सिंग न होने की जानकारी मिलने पर वे राज्य सरकार को कोसते हुए निकले कि हम युवाओं एवं सामान्य वर्गों के साथ खेल क्यों खेला जा रहा है। यदि वैक्सीन नहीं है तो नहीं है की जानकारी देनी चाहिए। लोगों को बेवजह परेशान क्यों किया जा रहा है। इस महामारी में लोग अपने घरों में रहते ।शासन-प्रशासन वैक्सीन लगाने के लिए तमाम प्रचार प्रसार का हथकंडे अपना रही है परंतु जब वैक्सिंग की बात आती है तो हमेशा यही कहा जाता है कि नहीं है। जिला प्रशासन को विचार करने की जरूरत है। यहां यह बताना अवश्यक है की जिले में आज कुल 1190 वैक्सीन डोज प्राप्त हुआ था। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर वैक्सीन सेंटर के लिए मात्र 100 डोज आवंटित हुआ ।जिसमें एपीएल के लिए 16 , फ्रंट लाइन वर्कर के लिए 20 ,बीपीएल के लिए 52 ,अंतोदय के लिए 12 प्राप्त हुआ था परंतु वैक्सीन लगाने 18 प्लस लोग 500 की संख्या में पहुंच गए। जिसे पुलिसकर्मियों को भी संभालना मुश्किल हो गया। लंबे समय से लाइन में लगने के बाद वैक्सिंग न होने की सूचना पर वे निराश उदास, शासन प्रशासन को कोसते हुए घर वापस लौटे ।यहां यह बताना आवश्यक है कि केवल सूरजपुर जिले में सूरजपुर मुख्यालय एवं बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही 18 प्लास वैक्सिंग केंद्र बनाया गया है।शेष जिले के केंद्रों पर 45 प्लस केंद्र है।