
उर्फी जावेद के पापा बचपन में उनके साथ करते थे ऐसी हरकत, परेशान होकर सुसाइड करना चाहती थी ये हसीना
फैशन आइकॉन उर्फी जावेद हर दिन अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड और बिंदास लुक को लेकर छाई रहती हैं। हालांकि इस बार ये हसीना जरा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं का रुख करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, इर्फी जावेद ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात की साथ ही उन्होंने बताया की उनका बचपन कितना कठिन गुजरा है। खासतौर पर उर्फी ने इस दौरान अपने पिता से मिलने वाले व्यवहार के बारे में बताकर हर किसी का दिल छलनी कर दिया है।उर्फी ने आरोप लगाया कि उनके भाई-बहन और यहां तक कि उनकी मां को भी उनके पिता ने गालियां देकर और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। उर्फी ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘एक दो बार आत्महत्या का प्रयास’ किया। उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं और वो एक सख्त, रूढ़िवादी परिवार में पली बढ़ी है। उर्फी ने अपने पिता के बार में बात करते हुए कहा, “वह हमें बहुत मारते थे, मेरी मां को भी मारते थे और गाली-गलौज तो रोज की बात हो गई। कोई आपको हर दिन कहता है, यह आपको कैसा लगेगा। मैंने एक-दो बार आत्महत्या का प्रयास भी किया।”
उर्फी ने आगे बताया, “मैं मुश्किल से घर से निकली, मेरे पिता ने इसकी अनुमति नहीं दी। लेकिन मैं बहुत टीवी देखती थी और फैशन में मेरी दिलचस्पी हमेशा से थी। मुझे फैशन की ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन मुझे पता था कि मुझे क्या पहनना है। मैं अलग दिखना चाहती थी, मैं सबसे अच्छी दिखना चाहती थी। जैसे जब मैं किसी पार्टी में जाती हूं, तो हर कोई मेरी ओर देखता है।”