
राज्य
मप्र में तीन खड़ी बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, मृतक संख्या बढ़कर 14 हुई, 60 घायल
मप्र में तीन खड़ी बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, मृतक संख्या बढ़कर 14 हुई, 60 घायल
भोपाल, मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिलों की सीमा पर शुक्रवार रात को एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 14 हो गई है, वहीं इसमें कम से कम 60 अन्य घायल भी हुए है। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी।.
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आगे के इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। हादसा भोपाल से 500 किलोमीटर दूर बरखड़ा गांव के पास एक सुरंग के बाहर शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ। अतिरिक्त मुख्य सचिव ( गृह) डॉ. राजेश राजोरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘14 लोगों की मृत्यु हो गई और 60 अन्य घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है।’’.