
कोण्डागांव : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को टीके लगने शुरू कलेक्टर ने भी लगाया संक्रमणपूर्व बचाव का टीका
कोण्डागांव : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को टीके लगने शुरू कलेक्टर ने भी लगाया संक्रमणपूर्व बचाव का टीका
कोण्डागांव, 10 जनवरी 2022 कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्यकर्ताओं एवं फ्रंटलाईन वर्करों को टीके लगाने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया। इस क्रम में आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित जिला अस्पताल के चिकित्सकों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों को ‘प्रिकॉशन डोज‘ दिया गया। ज्ञात हो कि हैल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंटलाईन वर्करों जिन्हें कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज लग गये हैं, उन्हें प्रिकॉशन डोज प्रदाय करने हेतु कोविड-19 का एक और डोज आज से दिया जाना है। उक्त हितग्राहियों को कोविड-19 टीका के दूसरी डोज लेने के नौ महीने या 39 सप्ताह के पश्चात् ही प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र माना गया है साथ ही सभी 60 वर्ष एवं अधिक आयुवर्ग के नागरिक जो पूर्व किसी बीमारी से ग्रस्त हैं एवं कोविड-19 के दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं, वे भी चिकित्सक के सलाह के अनुसार प्रिकॉशन डोज के लिए 10 जनवरी 2022 से पात्र होंगे। इसके अलावा 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 03 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। इस वर्ग के लाभार्थियों के लिए केवल को-वैक्सिन का ही उपयोग किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त सूत्रों के अनुसार आज जिला मुख्यालय में ही सभी पीएचसी सेंटरों में 59 टीके लगाये जा चुके हैं और जिलेभर की जानकारी आना शेष है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने 34.41 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत के सड़क निर्माण कार्याें का किया शुभारंभ