
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
CG NEWS : खरीफ बीजों के मूल्य वृद्धि किसानों का शोषण – कृष्णा राठी
खरीफ बीजों के मूल्य वृद्धि किसानों का शोषण – कृष्णा राठी
साजा – सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने खरीफ फसलों के बीजों में भारी मूल्य वृद्धि का विरोध करते हुए सरकार के इस फैसले को किसानों का शोषण बताया और कहा एक तरफ सरकार किसानों के हमदम होने का दावा करती हैैं और किसान विरोधी ऐसे गलत फैसले लेती हैं। किसानों को सहकारी समितियों से उपलब्ध कराए जाने वाले धान बीजों के मूल्य में किया गया मूल्य वृद्धि किसानों को आर्थिक क्षति पहुंचाना हैं। बीजों के दाम को स्थिर व कम किया जावें। किसान देश की रीढ़ हैैं, देश को अन्न उत्पादक किसान ही उन्नति की दिशा में अग्रसर कर रहें और सरकार उनका ही शोषण कर रही। राठी ने खरीफ बीजों के मूल्य वृद्धि पर सरकार से इसे वापस लेने की मांग की हैैं, अन्यथा किसान उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे।