
एसडीओपी के द्वारा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करनें को दिया गया आश्वासन पर कोई पहल नहीं हुआ,जिससे क्षेत्रवासियों ने एसपी कर्यालय को घेराव करने को हो गये मजबूर…….
रामानुजगंज त्रिकुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम नवाडीह में दो पक्षों के बीच 8 सितंबर 2022 को जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प के मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया मामले में एक पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध एक्टोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था तो दूसरे पक्ष के सरपंच सहित 8 लोगों के विरुद्ध 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसमें एक पक्ष के 10 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा कर दी गई थी वहीं दूसरे पक्ष के सरपंच सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित समाजसेवी संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों संख्या में ग्रामवासियों के द्वारा त्रिकुंडा थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की थी इस दौरान एसडीओपी के द्वारा जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी परंतु अब तक सभी आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने से पुनः ग्रामीण 1 मार्च से पैदलत्र मार्च कर 2 मार्च को पुलिस अधीक्षक को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। इस संबंध में आज ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासियों के द्वारा 24 फरवरी को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत त्रिकुंडा थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की थी स्थिति ऐसी हो गई थी कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार भी करनी पड़ी थी मौके पर उपस्थित एसडीओपी के द्वारा ग्रामीणों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जिसके बाद आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण 1 मार्च पैदल मार्च कर 2 मार्च को बलरामपुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। पैदल मार्च को लेकर ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरे पक्ष के 8 आरोपियों में से मात्र 2 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं ग्रामीणों के द्वारा 5 दिन के अंदर आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद पैदल मार्च की तैयारी अब ग्रामीण कर रहे हैं।