
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया. खड़े कैंटर में पीछे से एक कार टकरा गई. जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई.जबकि हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला-बच्ची समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले.पूरी घटना जिले के थाना बाबूगढ़ के रशूलपुर बाईपास की है. जहां दिल्ली का रहने वाला एक परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार कैंटर वाहन में जा घुसी. जिससे घटना में कार सवार 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.