मुख्यमंत्री के आदेश पर नया कारकोली में कृषि पकवाड़ा का आयोजन किया गया।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़– मुख्यमंत्री के निर्देश मे आज ग्राम पंचायत नया करकोली मे आयोजित कि गई, जिसमे कलेक्टर सूरजपुर के आदेश के परिपालन मे कृषि पखवाड़ा वर्ष 2021-22 मे कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, सहकारिता विभाग, बैंक सखी, स्वास्थय विभाग, वन विभाग आदि उपस्थित रहे, कृषि विभाग के द्वारा धान के बदले दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, फोर्टिफाइड धान पर प्रति एकड़ नौ हजार रूपए, धान के बदले फलदार वृक्ष लगाने हेतु 10000/- प्रति एकड़ तीन वर्ष तक प्रोत्साहन के रूप मे दी जावेगी, राजीव गांधी न्याय योजना के पशचात् प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत छः हजार प्रति वर्ष तीन किस्त मे दिया जाना है, व फसल बीमा योजना मे जिला सूरजपुर उड़द फसल कि बीमा राशि 300/- प्रति हेक्टेयर, मूंगफली 550/- प्रति हेक्टेयर, मक्का 440 /- प्रति हेक्टेयर, धान सिंचित 790 /- प्रति हेक्टेयर व धान असिंचित् 594 /- प्रति हेक्टेयर राशि पर किया जाना है! राजस्व विभाग के द्वारा आय, जाति, निवास, का निराकरण किया गया, सहकारिता विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका का निर्माण कराया गया, स्वास्थ अमले से कोविड जाँच, बी. पी. नापने का कार्य, दवा वितरण आदि किया गया, पंचायत विभाग द्वारा राशन कार्ड व अन्य समस्त गतिविधियों का संचालन किया गया, कार्यक्रम मे जिला रोजगार अधिकारी एम. आर. जायसवाल, कृषक पखवाड़ा नोडल अधिकारी , सेक्टर अधिकारी कृषि विकास अधिकारी एस.के. मिश्रा ,प्रभारी कृषि विस्तार अधिकारी अमित कुमार, पटवारी सजीव राजवाड़े सहकारिता से ननको राजवाड़े, सचिव उदय प्रताप सिंह, बैंक सखी आरती राजवाड़े, ए एन एम सुमित्रा दुबे, चम्पका रानी,मितानीन (सर्व) व ग्रामीण जन उपस्थित रहे, कार्यक्रम मे सामाजिक दूरी व कोविड 19 नियमो का पालन किया गया।