
पूर्वोत्तर की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जयपुर नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर में भाजपा की शानदार एवं ऐतिहासिक जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जताई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व का भाजपा राजस्थान (Rajasthan) ईकाई की तरफ से आभार-अभिनंदन व्यक्त किया.
डॉ. पूनियां ने कहा कि जिस पूर्वात्तर में सूर्य भगवान का उदय होता है वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में प्रचंड कमल खिलना यह साफ संकेत है. 2024 में एक और बड़ी ऐतिहासिक जीत के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मजबूत नेतृत्व व जनकल्याणकारी नीतियों से 2023 में पूर्वात्तर में भाजपा की यह शानदार जीत विजय संकल्प का आगाज है. यह जीत का विजय रथ राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2023 में भाजपा को तीन चौथाई बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज करेगा और 2024 में अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी. भाजपा की, यह उसकी शुरुआत है. मोदी और भाजपा के प्रति देशवासियों का अटूट विश्वास और अधिक मजबूत होता जा रहा है.
इससे पहले डॉ. पूनियां ने प्रदेश कार्यालय में आगामी 4 मार्च को युवा आक्रोश महाप्रदर्शन की तैयारियों को लेकर भाजपा के मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर चर्चा की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी इत्यादि उपस्थित रहे.