
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
जयनगर केनापारा पर्यटन स्थल आग पर काबू पाया गया!
जयनगर केनापारा पर्यटन स्थल आग पर काबू पाया गया!
सूरजपुर/ दिनांक 27/01/2025 //अग्निशमन केंद्र जिला सूरजपुर आगजनी घटना समय: 04: 04 pm ग्राम:- जयनगर p/s जयनगर आगजनी की सूचना पुलिस कन्ट्रोल सूरजपुर द्वारा जयनगर केनापारा पर्यटन स्थल में आगजनी की सूचना प्राप्त हुआ तत्काल टर्न आउट आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया , आगजनी घटना स्थल पहुच कर आग पर काबू पाया गया ,घटना स्थल पर किसी भी प्रकार का हताहत नही हुआ घटना स्थल पर खैरियत।